
Rajasthan: कीर्ति स्तंभ और भीलवाड़ा में जैन मंदिर को व्रजपात से नुकसान
Rajasthan: प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर खत्म होने जा रहा है, लेकिन मेवाड़ वालो को अभी भी अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि रोजाना तेज हवा के साथ व्रजपात की गड़गड़ाहट जारी है।
राजस्थान (Rajasthan) सामान्य बारिश के दौरान व्रजपात गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। डूंगरपुर तथा चित्तौड़गढ़ में दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई, वहीं चित्तौड़गढ़ के दुनियाभऱ में प्रसिद्ध ऐतिहासिक कीर्ति स्तंभ तथा भीलवाड़ा के आजाद नगर स्थित जैन मंदिर को आकाशीय बिजली ने नुकसान पहुंचाया है।
भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग ने कीर्ति स्तंभ का 40 किलो वजनी पत्थर टूटकर गिरने की पुष्टि की है। वहीं, भीलवाड़ा के जैन मंदिर के गुंबद को व्रजपात से नुकसान पहुंचा है।
बताया गया कि चित्तौड़गढ़ किले में मौजूद कीर्ति स्तंभ के उत्तरी दिशा में बीच के माले में लगी बड़ी प्रतिमा के नीचे सहारे के लिए लगा पत्थर टूटकर गिर गया। किले के संरक्षण सहायक आरएल जितरवाल ने बताया कि नुकसान की सूचना जोधपुर मंडल मुख्यालय को भेजी है। आकाशीय बिजली के चलते कीर्ति स्तंभ के निकट बगीचे में लगे पीपल के दो पेड़ भी काले पड़ गए और गढ्ढा बन गया।
तीसरी बार गिरी बिजली, तड़ित चालक नहीं लगवाया
जितरवाल ने बताया कि कीर्ति स्तंभ पर व्रजपात गिरने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो बार इसी तरह की घटना हो चुकी है। जब भी इस ऐतिहासिक स्तंभ पर बिजली गिरी, उस साल स्तंभ पर तड़ित चालक लगवाने के लिए विभाग को सिफारिश की गई थी। हर साल सर्वे कार्य होता, लेकिन तड़ित चालक नहीं लगवाया गया।
कई स्मारकों पर तड़ित चालक लगाने का प्रस्ताव
भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग ने पिछले साल कीर्ति स्तंभ सहित कई ऐतिहासिक और प्राचीन स्मारकों पर विद्युत तडित चालक लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। जिनमें राणा रतन सिंह महल, कुंभा महल, पद्मिनी महल, महादेवरा, तोपखाना, भामाशाह हवेली, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, समिद्वेश्वर महादेव मंदिर, फता हवेली, कालिका माता मंदिर, अदभुतथनाथ मंदिर, सूरजपोल गेट आदि स्मारक शामिल हैं।
भीलवाड़ा में जैन मंदिर पर गिरी बिजली
भीलवाड़ा के आजादनगर स्थित चंद्रशेखर जैन मंदिर पर भी व्रजपात की सूचना है। मार्बल से बने इस मंदिर का गुंबद टूट हो गया। साथ ही, मंदिर की दीवार में दरार पड़ गई। राकेश जैन और टीम ने मंदिर का मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan में कोरोना वायरस के Kappa Variant का कहर, अब तक 11 मरीज मिले