
TrendingUttar Pradesh
यूपी: नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया दलों को सिंबल, देखें लिस्ट
राजनैतिक दल सिंबल पर चुनाव लड़ सकेंगे। जिसमें बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा के अलावा अन्य पार्टियां शामिल हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सिंबल जारी कर किया है। चुनाव आयोग ने 18 मान्यता प्राप्त दलों को सिंबल जारी किया है। ये सभी राजनैतिक दल सिंबल पर चुनाव लड़ सकेंगे। जिसमें बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा के अलावा अन्य पार्टियां शामिल हैं।
इसके अलावा अन्य उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ सकेंगे।जिनके लिए चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया गया है। 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी जारी किया गया है। दलों और निर्दलीय को राज्य निर्वाचन आयोग ने चिन्ह जारी किया है।
आयोग के द्वारा जारी दलों को सिंबल लिस्ट…

.jpeg?alt=media&token=8303832c-395d-4b58-b198-bf159961a418)
.jpeg?alt=media&token=0be7497e-a7fb-4751-b336-565cabae28b5)