Career

Abhyuday Free Coaching Scheme: IAS और PCS की मुफ्त कोचिंग के लिए टेस्ट 18 दिसंबर को

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना में दाखिले के लिए

18 दिसंबर को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

10 महीने तक मिलेगा फ्री प्रशिक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना में दाखिले के लिए 18 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें शामिल होने के लिए छात्र छात्रा 30 नवंबर तक समाज कल्याण की वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

समाज कल्याण के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹600000 से कम है वह आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सो नंबर का एग्जाम पास करना होगा इसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से फ्री कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा। इनके लिए लखनऊ प्रयागराज हापुर वाराणसी आगरा गोरखपुर अलीगढ़ में आवासीय कोचिंग सेंटर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

चीन में एक बार फिर से हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 31 हजार से ज्यादा मामले, जेंगझू में लॉकडाउन…

 18 मंडल मुख्यालय पर आयोजित होगी परीक्षा

मुफ्त कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा सभी अट्ठारह मंडल मुख्यालय पर 18 दिसंबर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीपीसीएल सिविल सेवा परीक्षा के समान होगा आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय कार्य दिवस में हेल्पलाइन नंबर 9621 6506 पर जानकारी ली जा सकती है।

UP: फ्री IAS-PCS की कोचिंग के लिए 18 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा, 30 नवंबर से पहले करें आवेदन

10 महीने तक मिलेगा फ्री प्रशिक्षण

बता दें कि मुफ्त कोचिंग अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है जिन अभ्यर्थियों ने यूपी मुक्त कोचिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया भी समाज कल्याण की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जनवरी के पहले हफ्ते से कोचिंग शुरू होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को 10 माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: