PoliticsTrending

UP Election 2022: कल 9 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

9 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

लखनऊ: यूपी में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। सात चरणों में से 4 चरणों के चुनाव होने बाकी है। वहीं अब 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होगा। जिसको लेकर जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, प्रदेश में विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान होगा।
9 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। जिसमें 9 जनपदों के पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बॉदा और फतेहपुर में शामिल हैं। चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1.14 करोड़ पुरूष, 99.3 लाख महिला और 966 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। चौथे चरण की इन 59 विधानसभा सीटों पर 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 91 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिए गये हैं। जिसको लेकर चौथे चरण के चुनाव में 24643 मतदेय स्थल और 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
सभी मतदान स्थलों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग ने 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: