
लखनऊ: नए साल का आगाज होते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा चढ़ने लगा है। फरवरी और मार्च में होने वाली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत सुनिश्चित कराने के लिए अपने हाथों में कमान ले चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को मेरठ में हुंकार भरने के बाद 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रैली को संबोधित करेंगे | रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी मैं नए सिरे से जान डालेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के रैली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा के समापन पर होगी।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी 9 जनवरी को लखनऊ में एक बड़ी रैली आयोजित कर रही है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री रैली में शामिल होकर कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे वही पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। इसी क्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने रैली को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया रैली राजधानी के डिफेंस एक्सपो मैदान पर आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 1000000 लोग शामिल हो सकते हैं। पहले या रैली रमाबाई मैदान में होनी थी लेकिन लोगों की लोकप्रियता और उत्साह को देखते हुए मैदान में बदलाव किया गया है प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले जेपी नड्डा 3 जनवरी को लखनऊ आएंगे और वह आई आई एम चौराहे के पास दुबग्गा में जनसभा को संबोधित करेंगे।