![](/wp-content/uploads/2022/01/23_01_2022-haji_rizwan_22406320-650x470.jpg)
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के मौजूदा विधायक हाजी रिजवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी से रिजवान को टिकट ना मिलने पर उन्होंने पार्टी का विरोध जताते हुए इस्तीफा दिया है उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ेंगे तो इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं समाजवादी पार्टी ने रिजवान के स्थान पर जियाउर रहमान वर्ग को टिकट दिया है।
बता दें कि जियाउर रहमान की टिकट मिलने पर रिजवान ने आरोप लगाया कि उन्होंने अभी तक क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन इतना तय है कि वह अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे। जब उन्होंने लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले तो उन्होंने कहा अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही। लिखने जवान ने कहा कि वह 4 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं अचेत में कड़ी मेहनत कर चुके हैं लेकिन पार्टी में लोगों को टिकट दिया है जिनका क्षेत्र में कोई सरोकार नहीं है और ऊपर से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है।