
Sports
इतिहास : 29 साल बाद पाक ने भारत को विश्व कप में दी मात
29 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया
नई दिल्ली : यूएई में खेले जा रहे टी- 20 विश्व कप में भारत को इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली है। बता दें कि खेले गए मुकाबले में आज पाकिस्तान में इतिहास बदलते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने भारत को करारा जवाब देते हुए 13 गेंदें शेष रहते हैं या मामूली सा लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
29 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया है।
बता दें कि 1992 में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मुकाबला खेला गया था और तब से भारत एक बार भी पाकिस्तान से विश्व कप के मुकाबले नहीं आ रहा था लेकिन यह सिलसिला आज टूट गया।