
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सलमान इम्तियाज को पुलिस के द्वारा जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इम्तियाज गुंडा अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं जिसके चलते उनसे जिले में अशांति पैदा हो सकती है इसी को लेकर उन्हें जिला बदर रहने के आदेश जारी किए गए।
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने अभी जानकारी दी कि इम्तियाज के घर पर शुक्रवार को ही आदेश चस्पा कर दिया था लेकिन 20 जनवरी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला पुलिस ने बताया कि इम्तियाज पर गुंडा अधिनियम के तहत मामला होने के आधार पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वह शीर्ष न्यायालय में आवेदन कर जमानत पा सकते हैं।
आपको बता दें कि इम्तियाज पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीए विरोधी आंदोलन के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया था। एम यू के अन्य छात्र नेताओं को भी इस तरह के प्रतिबंध आदेश जारी किए गए। जिला बदर की सूचना पर इम्तियाज ने बताया कि अचानक नामांकन दाखिल करने के बाद मुझे शहर छोड़ने और कासगंज जिले के मुस्लिम थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही आज ने भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर हरिद्वार में दिए गए कथित घटना भाषाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। साथी धर्म संसद का भी विरोध किया था जिसके बाद उसे स्थगित कर दिया गया था।