
अखिलेश का बड़ा दांव! सरकार आई तो किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए मुआवजे की मांग
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज एक चुनावी दांव चला है कि जो अगर विधानसभा चुनाव में कारगर साबित हुआ तो सत्ता में काबिज हो सकते हैं। अखिलेश ने वचन दिया है कि सत्ता में वापसी होने पर व किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को 2500000 की सम्मान राशि देंगे।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने किसानों के जीवन को अनमोल बताया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि,’किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वह अन्य के साथ जीवन के लिए अन्न उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी की सरकार बनते ही किसान आंदोलन में शहीद हुए 25 लाख की किसान सहादत सम्मान राशि दी जाएगी।
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए मुआवजे की मांग
गौरतलब है कि तीनों फेस कानून 9 को भले ही प्रधानमंत्री मोदी ने वापस लेने का ऐलान कर दिया हो मगर आंदोलन के सभी धरने पर बैठे। प्रधानमंत्री मोदी के तीनों केस कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी किसान संगठनों ने राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में एक जनसभा की जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समय तमाम किसान नेता पहुंचे। जनसभा में जहां किसान संगठनों ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग की वहीं अन्य किसान संगठनों ने किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 से अधिक किसानों के परिजनों को संकेत मुआवजा देने की मांग की और उनके नाम पर एक राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा।
विजय यात्रा के जरिए दिखा चुके हैं ताकत
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विजय यात्रा के जरिए अपनी सियासी ताकत दिखा चुके हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के अगले दिन ही अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर विजय रथ यात्रा दौड़ा कर अपनी ताकत दिखाएं इस दौरान उनका मेगा शो करीब 15 घंटे तक एक्सप्रेसवे तक चलता रहा।