
India Rise Special
यूपी : वरुण गाँधी ने सीएम को लिखी चिट्ठी, बर्बाद हुई फसल के लिए किया पैकेज की मांग
फसलों को भारी नुकसान
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सीएम योगी आदिनाथ को चिट्ठी लिखी है। वरुण गांधी ने बेमौसम हुई बरसात से किसानों के फसल की भरपाई के लिए चिट्ठी लिख विशेष पैकेज की मांग की है। वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि पीलीभीत के आसपास क्षेत्रों में बाढ़ के चलते हैं फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिस में धान गन्ना लाई आज की खड़ी फसलें बर्बाद हो गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के चलते कई जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है जिसके चलते पीलीभीत में किसानों की फसलों के साथ उनके पशुओं को भी नुकसान हुआ है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देकर किसानों की फसलों का मुआवजा देने को कहा है।