
सपा के ‘खेला होइ’ पोस्टर पर बीजेपी ने किया पलटवार, ‘खेला न होइ’ के लगाएं पोस्टर
सपा ने उठाया खेला होबे का भोजपुरी वर्जन 'खेला होइ'। उत्तरप्रदेश की सियासत में शुरू हुआ पोस्टर वॉर। बनारस के चौराहों पर लगा 'खेला ना होइ' के पोस्टर्स।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टियों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने ‘खेला होइ’ पर पलटवार करते हुए ‘खेला ना होइ’ के बड़े-बड़े होर्डिंग बनारस के कई चौराहों पर लगाने शुरू कर दिए हैं। उत्तरप्रदेश के सियासत में अब पोस्टर्स का सियासी घमासान शुरू हो गया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से ये पोस्टर्स वाराणासी के पुलिस लाइन से लेकर तेलियाबाग चौराहे तक लगायी गयी है। इन होर्डिंगों पर ‘खेला होबे’ के भोजपुरी वर्जन ‘खेला होइ’ को स्लोगन समाजवादी पार्टी ने उठाया था। इसका जवाब देते हुए ‘खेला न होइ’ के ये नए पोस्टर बीजेपी कार्यकर्ता बच्ची यादव द्वारा शहर में लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर पुलिस लाइन, तेलियाबाग, संपूर्णानंद चौराहे समेत कई इलाकों में लगे हैं।
बता दें, इस पोस्टरों में ‘खेला न होई’ के साथ बताया गया है कि 2022 में किसी भी प्रकार का खेला नहीं होगा। चाहे फिर वो आतंकवाद हो, गुंडाराज हो या फिर भ्रष्टाचार हो। बनारस में हो रही इस पोस्टर वॉर से यह साफ़ पता चलता है कि बनारस में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी घमासान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आपको बता दें की ‘खेला होबे’ स्लोगन हाल ही में बंगाल में हुए चुनाव में ममता बनर्जी द्वारा दिया गया था। अब यूपी में इसके भोजपुरी वर्जन का इस्तेमाल दोनों पार्टियां अपने-अपने तरीके से कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: avascular necrosis: आम तौर पर नही दिखते लक्षण, जानिए कितनी खतरनाक है बीमारी?