
क्या है फ्री सोलर पैनल योजना, जानें कौन ले सकते है लाभ
भारत सरकार द्वारा इस योजना के ज़रिये देश के किसानो के खेतो की सिचाई के लिए सोलर पैनल से चलने वाले सिचाई पम्प उपलब्ध कराये जायेगे । इस योजना के तहत किसानो को खेती करने में आसानी होगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी । इन सोलर पैनल की सहायता से किसान खेत में लगे सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को विभिन्न बिजली कंपनियों को बेच कर अतिरिक्त आय के रूप में रु 6000 तक पा सकेंगे | Free Solar Penal Scheme को कुसुम योजना के नाम से भी जाना जाता है ।किसान सोलर सिंचाई पंप स्थापित करके पेट्रोलियम ईंधन की लागत को समाप्त कर सकते हैं ।इस योजना के तहत सरकार ने आने वाले 10 साल की अवधि के लिए 48000 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है ।
देश के किसानों को नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक महत्वपूर्ण की योजना है। सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों के 2022 तक आय को दोगुना करना है। इस योजना को कुसुम योजना का नाम दिया गया है। Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2021 से देश के किसानों को दो प्रकार से लाभ होगा सर्वप्रथम किसानों को डीजल मशीन की सिंचाई के जगह पर सोलर पैनल सिंचाई की व्यवस्था तथा दूसरा लाभ सोलर प्लांट में उत्पन्न हुई बिजली को बेचकर अतिरिक्त आए कमा सकेंगे।
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए सिंचाई में आने वाली लागत को कम करके तथा अतिरिक्त आय कमाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। Pradhan Mantri Solar Panel Yojana को बंजर पड़ी जमीनों पर लगाकर उससे उत्पन्न हुई बिजली को बेचकर प्रतिमाह पैसे कमा सकते हैं। प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना तथा कुसुम योजना के अंतर्गत 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए लगभग 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है। इस योजना से 1 एकड़ जमीन 0.2 मेगा वाट बिजली उत्पन्न करती है।
हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा शनिवार 1 फरवरी 2020 को प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना के विस्तार की घोषणा की गयी थी। इस योजना के माध्यम से खेतों में खेती कर रहे किसानों को भरपूर बिजली प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021
भारत सरकार शुरू की गयी इस Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के तहत एक और बड़ी घोषणा की गयी है कि सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी के रूप में सौर पंप की कुल लागत का 60% वहन किया जायेगा। वर्ष 2020 के बजट को पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा कहा गया है कि प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के तहत, देश के 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना 2021
इस योजना के तहत पहले चरण में टायर पैनल की मदद से 17.5 लाख सिंचाई पंप चलाने की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के तहत, वर्ष 2022 तक, देश में तीन करोड़ सिंचाई पंप बिजली या डीजल के बजाय सौर ऊर्जा के साथ प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात को रोकने में मदद करेगी। इस योजना के तहत, 15 लाख किसानों को ग्रिड से जुड़े सौर पंप स्थापित करने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत वित्त मंत्री द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना : क्या है नई शिक्षा नीति
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना कैसे काम करेगी?
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना को कुसुम सोलर पैनल योजना के नाम से भी जाना जाता है जिसके अंतर्गत किसानों के खेतों में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए जाते हैं। इन सोलर प्लांट से उत्पन्न हुई बिजली को किसान अपने सिंचाई व्यवस्था में कर सकता है तथा अतिरिक्त बिजली को बेचकर इसका लाभ उठा सकता है। अतिरिक्त बिजली नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सभी उत्पादित बिजली को DISCOMs ( Distribution Companies )के द्वारा खरीदा जाएगा।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana आवश्यक दस्तावेज ( पात्रता )
- आवेदक मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि के आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा तथा खतौनी
- घोषणा पत्र
- बैंक पासबुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना ( कुसुम योजना ) का लाभ
- इस योजना से किसानों के खेतों में आने वाले खर्च पर कमी आएगी जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी मिलेगी
- किस योजना का दूसरा लाभ किसानों को यह भी प्राप्त होगा कि वह शेष बची हुई बिजली को बेच भी सकते हैं जिससे उन्हें मासिक आमदनी होगी।
- इस योजना में प्रति माह ₹6000 तक ट्रांसफर किए जाएंगे।
- लगे हुए सोलर प्लांट के नीचे बची हुई जमीन पर किसान अपनी दाल सब्जियां उगा सकेगा।