
लखनऊ: उत्तर प्रदेश(UP) के विधान परिषद(mlc) चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)आज आपने 9 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी करेगी। माना जा रहा है कि 9 प्रत्याशियों में पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिया वहीं बाकी की 2 सीटों के लिए नामों की चर्चा चल रही है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के साथ उम्मीदवारों में से योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद, नरेंद्र कश्यप जसवंत सैनी और दयाशंकर दयालु एमएलसी टिकट पक्का है वही योगी मंत्रिपरिषद में शामिल सभी सदस्य फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में इनको विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य होना अनिवार्य है।
ठेले पर चाय बेच और ट्यूशन पढ़ाकर बने आईएएस अफसर, पढ़ें हिमांशु गुप्ता की संघर्ष की कहानी…
वहीं बीजेपी के लिए बची 2 सीटों के लिए बीजेपी नेता प्रियंका रावत संतोष सिंह अमरपाल मॉल और अपर्णा यादव का नाम चर्चा में है। बता दें कि इन 4 उम्मीदवारों में से अपर्णा यादव की उम्मीदवारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है क्योंकि अपर्णा यादव नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी है। और वहां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थी।
पूर्वोत्तर भारत की ये 5 जगहें जून में दिखती हैं जन्नत की तरह, कपल्स के लिए खास
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 13 सीटों में से 9 सीटें हैं भारतीय जनता पार्टी के खाते में और बाकी चार सीटें हैं समाजवादी पार्टी के खाते में जा रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी से सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, और जिस अमीर अंसारी के साथ अरविंद राजभर का भी विधान परिषद जाना लगभग तय हो गया वहीं एक सीट के लिए सोबरन सिंह यादव का नाम आगे है।
इन सभी एमएलसी सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है जिसका नतीजा भी उसी दिन आ जाएगा इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है ऐसे में कल तक तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी।