
मध्य प्रदेश : 15 जून तक अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर लगी रोक
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही है, लेकिन सरकार पूरा एतियात बरत रही है आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों ( inter-state buses ) की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है जिसके बाद 15 जून तक आवाजाही पर रोक रहेगी ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है जिसके बाद से प्रतिबंध बढ़ गया है, इसे 15 जून तक कर दिया गया है इन चार राज्यों से मध्यप्रदेश में यात्री बसों का संचालन नहीं हो सकेगा आपको इस बात की जानकारी हो कि अभी 7 जून तक बसों की सेवा पर प्रतिबंध था हालांकि बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : शिवराज सिंह चौहान ही रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें खारिज
इन चार राज्यों पर रोक
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से जिन प्रदेशों से आने-जाने पर रोक लगाई गई है उनमें महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर प्रतिबंध लगा हुआ है यह 7 जून से 15 जून तक कर दिया गया है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण कम हो गया है लेकिन भीड़ होने पर फिर से यह महामारी भयानक रूप ले सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।
वही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन 15 जून तक के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है