
TrendingUttar Pradesh
कानपुर घटना: जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित, ब्रजेश पाठक ने दी चेतावनी
ये घटना कानपुर देहात स्थित मड़ौली गांव में घटना हुई है। इस घटना पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया आई है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत पर सियासत तेज हो गई है। सपा जहां इसे राजनीतिक रंग देने में जुटी है, वहीं सरकार दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में आ गई है। कानपुर देहात में अवैध कब्जा मुक्त कराने गए प्रशासन पर आरोप लगा है कि अवैध भूमि पर कब्जा कर रह रहे एक परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी। उस झोपड़ी में मौजूद मां और बेटी जिंदा जलकर गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है। ये घटना कानपुर देहात स्थित मड़ौली गांव में घटना हुई है। इस घटना पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया आई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, “जिसने भी यह काम किया है उन पर कार्रवाई करेंगे। हमने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफसर हों या पुलिस प्रशासन हों। उन सभी पर कानपुर वाले मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।” उधर शिवपाल यादव ने कहा, “कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही। अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है। क्या ‘ महिला सशक्तिकरण’ व ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात केवल कागजी नीति है?”