
लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी मायावती का आज जन्मदिन है। बसपा मारुति की जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी इस अवसर पर मायावती 12 मालवीय न्यू लखनऊ उत्तर प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है जिसे वह संबोधित करेंगे इस अवसर पर वह मेरे संघर्ष में जीवन व बसपा मूवमेंट का सफरनामा सत्र में भाग और उसके अंग्रेजी संस्करण का मोचन भी करेंगी। वही संभावना यह भी है कि पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद मायावती आज अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर सकती है।
गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मायावती की बैठक हो चुकी है जिसमें तय हुआ है कि मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी इससे पहले रविवार को उन्होंने 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों की बैठक थी। खास बात यह है कि इसबार बिना गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जारी दलबदल स्तीफो के दौर के बीच मायावती ने कांग्रेस और रालोद छोड़कर बसपा में आए दोनों नेताओं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने मुजफ्फरनगर चरथावल से कांग्रेस छोड़कर आए सलमान शाहिद को उम्मीदवार घोषित किया वहीं गंगो सीट से राष्ट्रीय लोक दल छुड़ाए नोमान मसूद को उम्मीदवार बनाया है।