
मिशन मोड में बीजेपी : दो दिन के दौरे पर फिर लखनऊ आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
यूपी की सत्ता में फिर से वापसी के लिए बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी मिशन यूपी मोड में आ गया है। सभी क्षेत्रों की समीक्षा कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के प्रवास पर फिर यूपी आ रहे हैं।
7 अगस्त को वह सभी 403 विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर ‘ग्राउंड रिपोर्ट’ की विस्तृत जानकारी लेंगे, जबकि 8 अगस्त को आगरा में ब्रजक्षेत्र की समीक्षा बैठक करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पिछले दिनों यहां यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुके हैं। प्रदेश कार्यसमिति में भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी रणनीति बनी।
इसके बाद जब दिल्ली में उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ बैठकें हुईं, तभी तय हो गया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को उत्तरप्रदेश के प्रवास पर आएंगे।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय को प्रस्तावित कार्यक्रम दे दिया गया है। 7 अगस्त को जेपी नड्डा लखनऊ में सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे और 2022 चुनाव को जीतने के लिए योजना बनाएंगे ।
माना जा रहा है कि इसमें वह क्षेत्र की नब्ज टटोलकर तैयारी में जुटे प्रभारियों से एक-एक सीट की प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। उसी के आधार पर संगठन आगे की रणनीति पर काम करेगा। इसके अलावा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के साथ भी उनकी बैठक प्रस्तावित है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारी का गुरुमंत्र देंगे। इन बैठकों के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सहित ऐसे ही किसी बड़े परिसर के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
इसके अलावा 8 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगरा पहुंचेंगे। वहां ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों के संगठन की समीक्षा बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि जनवरी में वह अवध और मार्च में काशी क्षेत्र की बैठक कर चुके हैं। ब्रज के बाद अब सिर्फ पश्चिम क्षेत्र बचेगा।
ये भी पढ़े :- यूपी डीएलएड 2021 से अभ्यर्थियों का दिखा मोहभंग, सीटें भरना होगा मुश्किल