
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीन खोज रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ से अपने चुनावी अभियान आगाज करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से 28 नवंबर को लखनऊ के अंबेडकर मैदान में आयोजित “रोजगार गारंटी” रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
बता दें कि इस मौके पर संबोधित करते हुए यूपी के विकास के संबंध में केजरीवाल अपने प्लान का खुलासा करेंगे साथ ही जनता को यह भी बताएंगे कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए आप द्वारा क्या-क्या काम किए जाएंगे और वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि रोजगार गारंटी रैली के संदर्भ में उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज सभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी दी। संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने तय किया कि सबसे पहले युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी वहीं उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं वही लाखों की संख्या में लोगों ने फॉर्म भरकर आम आदमी पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया है। इसी प्रकार रोजगार की गारंटी भी दी जाएगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जिस तरह से बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है उससे युवा वर्ग हताशा व निराशा ऐसे में हम लोग रोजगार की गारंटी देखकर उनकी हताशा दूर करने का प्रयास करेंगे।