
यूपी: प्रदेश की जनता को इस दिन मिलेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का तोहफा, Expressway का 5 प्रतिशत काम शेष
इस एक्सप्रेस वे की कार्य प्रगत कोई यूपी डा ने एक वीडियो जारी कर एक्सप्रेस वे की प्रगति को दिखाया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता को जल्दी योगी सरकार एक और तोहफा देने जा रही है। अगले महीने जून में है प्रदेश की जनता को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का तोहफा मिल सकता है। जुपिटर ने जानकारी दी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। यूपीडा के मुताबिक एक्सप्रेस वे का काम जून के तीसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा तो वही जून के अंतिम सप्ताह में इसका उद्घाटन हो सकता है। इस एक्सप्रेस वे की कार्य प्रगत कोई यूपी डा ने एक वीडियो जारी कर एक्सप्रेस वे की प्रगति को दिखाया है।
#बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफ़ी तेज़ी से कराया जा रहा है. 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. पैकेज-3, Ch-117-119, जनपद हमीरपुर की एक झलक…
.
.@PMOIndia @CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK @NandiGuptaBJP @_InvestUP @ChitrakootDm @dmhamirpurup @DistrictEtawah pic.twitter.com/M4YtvB35j3— UPEIDA (@upeidaofficial) May 24, 2022
गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिला से होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के सारे देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
सपा नेता के जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, यूपी एसटीएफ टीम पर किया था हमला
बस स्टेशनों पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें अधिकारी- दयाशंकर सिंह
आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अभी चार लेन का है और भविष्य में से 6 दिन तक विस्तारित किए जाने की भी योजना है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वैसे बुंदेलखंड के लोग 5 से 6 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर पेट्रोल पंप शौचालय इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।