
मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रयागराज में श्रद्धालुओं हुई पुष्पवर्षा
वाराणसी : कड़ाके की सर्दी के बीच शनिवार को मौनी अमवस्या का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गंगा में स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह से ही भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। काशी में गंगा के किनारे बने घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी दिखाई दे रही है।
मौनी अमावस्या को लेकर घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। स्नान-ध्यान के बाद दान-पुण्य करते लोग मंदिरों और अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। जल पुलिस से लेकर सुरक्षाबलों की टीम तैनात की गई है। मान्यता है कि, स्नान के दौरान मौन रहकर डुबकी लगाई जाती है। जिससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
वहीं योगी सरकार की ओर से भी मौनी अमावस्या के महापर्व पर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है. मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी. माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 650 हेक्टेयर और छह सेक्टर में बसाई गये माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र की सुरक्षा में 5000 पुलिसकर्मी, सिविल ड्रेस में इंटेलिजेंस और एलाईयू के जवान तैनात किए गए हैं. वही स्नान घाटों पर दीप वाटर बैरिकेटिंग, जल पुलिस और गोताखोर लगाए गए हैं.