लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जारी मेल मुलाकातों के दौर में आज आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इन दोनों ने नेताओं की मुलाकात के बीच एक बार फिर सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं हालांकि सपा ने दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह लखनऊ स्थित जनेश्वर ट्रस्ट के दफ्तर पहुंचे वहां अखिलेश यादव से मुलाकात की इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग 1 घंटे की मुलाकात हुई।
दोनों नेताओं के मुलाकात करने के बाद बाहर आए संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए साझा एजेंडे पर रनिंग चर्चा की। वहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि चर्चा भी शुरू हुई है अच्छी सार्थक चर्चा हुई है और बात बढ़ने पर हम आपको बाद में बताएंगे।
बड़ों से दूरी, छोटो से गठजोड़
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव या पहले भी कह चुके हैं कि वह पिछली बार की गलती से सीख लेकर इस बार वह छोटे दलों के साथ साझेदारी करके आगामी चुनाव में उतरेंगे। इसी कड़ी में जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी के किसान बेल्ट को मजबूत पार्टी रही राष्ट्रीय लोक दल से भी गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है वही अखिलेश और जैन साहब कह चुके हैं कि दोनों के बीच गठबंधन तय है बस सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और आगामी आने वाले समय में इस पर भी फैसला सुनिश्चित हो जाएगा।