
लखनऊ : प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के सियासी माहौल में समाजवादी पार्टी के मुखिया बनते बिगड़ते समीकरणों में परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि हम सबको साथ रहकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। यादव ने कहा कि वह 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे वह कैसे लड़ेंगे इस का चुनाव नेताजी करेंगे। अपर्णा यादव ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में है उससे अलग नहीं।
साथ बैठ कर बात करें चाचा और अखिलेश
अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव के रसूख के कसते हुए कहा है कि उनका राजनीतिक रसूख रहा है। अखिलेश यादव को बताया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो फैसले उन्हें लेने हैं। चाचा भतीजे दोनों के बीच चल रही उठापटक को लेकर पढ़ना ने कहा कि इन दोनों को आपस में बैठकर बात करनी चाहिए और यदि दोनों लोग अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
मोदी योगी और प्रियंका के कड़े कसीदे
बता दें कि अपर्णा बिष्ट यादव ने मोदी योगी और प्रियंका के कसीदे करते हुए कहा कि योगी सरकार ने भी काम किया है और अखिलेश यादव सरकार ने भी काम किया है। प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में ही महिलाओं को 40% टिकट आरक्षण क्यों उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में भी महिलाओं को 40 फ़ीसदी आरक्षण देना चाहिए।