Uttar Pradesh

लखनऊ : ओएचई लाइन टूटने से रेल यातायात बाधित , रास्ते में रुकी कई ट्रेन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमनगर स्टेशन के पास बृहस्पतिवार दोपहर को ओ एच ई यानी ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने के कारण लखनऊ से दिल्ली के रूट पर रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है ( Rail traffic disrupted ) मिली जानकारी के अनुसार कई रेलगाड़ियां रास्ते में ही खड़ी हो गई वहीं आने और जाने वाली सभी रूट बाधित पाए गए थे।

 Rail traffic disrupted

यह भी पढ़े : बसपा ने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला

दोबारा शुरू हुआ संचालन

आपकी जानकारी के लिए बता दें ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन की मरम्मत की गई जिसके बाद शाम को 6:00 बजे दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका रेलवे के अफसरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर के 3:00 बजे आंधी और बारिश के कारण आलमनगर स्टेशन के पास लाइन टूट गई इससे रेल यातायात पर भारी असर पड़ा।

रेलवे कंट्रोल लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनें वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस को आलमनगर, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल और वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस को चारबाग स्टेशन और धनबादन-लुधियाना गंगा सतलज एक्सप्रेस को आलमनगर स्टेशन पर रोकने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़े : बसपा ने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला

इसके अलावा दोनों रूटों की मालगाड़ियों को संडीला, बालामऊ, बेहटा गोकुल, टोडरपुर, रोजा, तिलहर, मीरानपुर कटरा आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया। शाम करीब छह बजे रेलवे के इलेक्ट्रिकल अनुभाग ने ओएचई लाइन जोड़कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। इस दौरान जंक्शन पर पंजाब मेल, किसान एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस देरी से पहुंचीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: