
झारखंड : बीजेपी विधायक के सलाहकार पर लगा यौन शोषण का आरोप
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर यौन शोषण का आरोप लगा है। युवती रांची के अरगोड़ा थाने की रहने वाली है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में लगी हुई है। मामले की पुष्टि के लिए पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। जांच के बाद धारा 164 के तहत सुनील पर केस दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता की उम्र 18 वर्ष बताई गई है। पीड़िता ने करीब एक हफ्ते पहले इस मामले के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद परिवार के लोगो ने FIR दर्ज कराने का फैसला लिया। युवती सुनील तिवारी के घर मे पिछले 1 साल से नौकरानी का काम करती थी। बयान में युवती ने बताया कि सुनील ने उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर सुनील ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
सुनील तिवारी का कहना है कि, उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। यह सब उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि ‘मुंबई मॉडल रेप कांड में मैं वहां हाईकोर्ट में इंटरवेनर हूं। 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर रिट याचिका 326/2021 दायर किया है। इसकी सुनवाई 23 अगस्त को प्रस्तावित है।
सुनील का कहना है कि, अगर कोई मामला हम पर दर्ज करवाया गया है तो यह मुंबई मॉडल रेप कांड की प्रतिक्रिया में किया गया है। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।’