
मऊः बीजेपी प्रत्याशियों की नैया पार लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। एक के बाद एक ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशियों की नैया पार करने में लगे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दो मार्च यानी की आज मऊ जनपद में जनता के बीच चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी जनपद के 4 विधानसभा में 3 विधानसभा क्षेत्रों में सभी 4 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की अपील करेंगे तथा अपने कार्यकाल की बातों को जनता को बताते हुए जनता से समर्थन मांगेंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पांती के मैदान में बुधवार को 11:30 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित कर, भाजपा प्रत्याशी रामविलाश चौहान के पक्ष में वोट मांगेंगे ।
मधुबन से उनका उड़नखटोला 12:30 बजे मऊ के कोपागंज के बापू मेडिकल कालेज आएगा जहां योगी आदित्य नाथ घोसी के भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं बापू मेडिकल कालेज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला 13: 10 बजे सदर विधान सभा के जीवन राम छात्रावास के मैदान में उतरेगा । वहां पहुंच वे मऊ सदर के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह एवं मोहम्मदाबाद गोहना के भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे तथा सदर विधायक मोख्तार अंसारी से मऊ को मुक्त कराने के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे।