
सोमवार को गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जानिये किन – किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ?
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) आज गुजरात(Gujarat) आएंगे। दोपहर 3 बजे पीएम अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां वो शाम 4.30 बजे महात्मा मंदिर के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ करेंगे। और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी एक बार फिर राजधानी गांधीनगर का संक्षिप्त दौरा करेंगे।
ये भी पढ़े :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक
महात्मा मंदिर कार्यक्रम के बाद सीधे राजभवन लौटने के बाद वो वहां एक घंटा बिताएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचकर शाम साढ़े चार बजे राजभवन पहुंचने वाले थे। पीएम मोदी पहले अहमदाबाद में तीन घंटे बिताने थे, लेकिन अब वो वहां चार घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। वहीं इस दौरान महात्मा मंदिर समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव(ashwini vaishnav) और केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे।