
UP Election 2022: अखिलेश ने किया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया
2022 में आ रही है समाजवाद की सरकार
हरदोई : आज उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे। हरदोई पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत रत्न देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि अब पूरे मैदान में लाल टोपी दिखाई दे रही है जिससे एक ज्ञात होता है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक परिवर्तन होने वाला है।
2022 में आ रही है समाजवाद की सरकार
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में आ रही है। मेष में समाजवादी की सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब जब समाजवादी का रथ चला है तब तक सरकार आई है। अखिलेश यादव ने इसी दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसको पूरा नहीं किया उन्होंने कहा था लैपटॉप देंगे स्मार्टफोन देंगे नौजवानों को नौकरी देंगे लेकिन उन्होंने यह कुछ नहीं किया केवल जुमला किया।