
IPL 2022: बटलर-हेटमायर की तूफानी पारी के चलते राजस्थान ने पंजाब को दी मात
जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी जड़ा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स
IPL 2022: आईपीएल (ipl)के सुपर संडे(sunday) पर आज दो मुकाबले खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब(punjab) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) की भिड़ंत हुई। पहले मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी अच्छी रही और टीम के लिए जबरदस्त तेजी से रन जॉनी बेयरसटो ने बनाएं। जॉनी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 56 रन का सहयोग दिया। जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी जड़ा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 6 विकेट से मात दे दी।
अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- कानून और संविधान न मानने वाले आज सत्ता में
बता दे कि पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के सामने पंजाब की टीम ने 190 रनों का लक्ष्य रखा। वही राजस्थान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए चहल ने शानदार विकेट निकाल ले। उन्होंने पंजाब के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी हुई लेकिन टीम ने पावरप्ले के भीतर 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे।