
Indian Airforce Day 2020: 88वें एयरफोर्स डे पर शामिल होगा राफेल,होगी फ्लाइट पास्ट
Indian Airforce Day 2020: 88वें एयरफोर्स डे पर शामिल होगा राफेल,होगी फ्लाइट पास्ट
औपचारिक रूप से 8 अक्टूबर को 1932 को ऑपरेशन शुरू करने वाली भारतीय वायुसेना आज 88वां स्थापना दिवस मना रही है। हर साल की तरह इस साल भी हिंडन बेस पर समारोह का आयोजन होगा। इस बार हिंडन एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया जाएगा। कुल 56 एयरक्राफ्ट इस बार हिंडन में हिस्सा ले रहे हैं।
राफेल के अलावा सुखोई, मिग29, जगुआर और तेजस शामिल हैं। इस दौरान हिंडन बेस पर जबरदस्त फ्लाइट पास्ट देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र राफेल लड़ाकू विमान होगा। सुबह 8 बजे से यहां कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘आकाशगंगा’ यानी आकाश से पैरा जंप से होगी। वायु-सैनिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पैराशूट के जरिए जंप लगाएंगे। उसके ठीक बाद निशान-टोली के साथ वायुसैनिक मार्च पास्ट करेंगे। वायुसेना के हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स मी-17वी5 के हिंडन एयरबेस के ऊपर उड़ान से फ्लाई पास्ट की शुरूआत होगी।
इस वजह से मनाया जाता है समारोह
8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी। तब से एयरफोर्स डे मनाया जाता है। जवान इस मौके पर अपने करतब का प्रदर्शन करते हैं। इस दिन पर शानदार फ्लाइट शो होता है। आजादी के बाद से इसमें ‘रॉयल’ शब्द हटाकर इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया था। भारतीय वायुसेना ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भी अहम भूमिका निभाई थी।