
Rajasthan: CM के गृह जिले जोधपुर में कांग्रेस के पूर्व MP के साथ धक्का-मुक्की
Rajasthan: पंचायती राज चुनाव के टिकटों के लिए राजस्थान में जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है। सीएम अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर में कांग्रेस में टिकट को लेकर जोरदार धक्का-मुक्की हो रही है।
राजस्थान (Rajasthan) में हालात तो ये है कि रविवार को टिकटों के लिए हो रहे हुड़दंग में प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी के जोधपुर दौरे के दौरान पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के साथ तीखी झड़प तक हो गई। बाद में अन्य लोगों और पुलिसबल ने बीच बचाव कर पूर्व सांसद जाखड़ को सर्किट हाउस से रवाना किया। अब इस धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी रविवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव लड़ने के दावेदार सर्किट हाउस में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे।
पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ इसी दौरान अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस से बाहर निकले तो टिकट को लेकर कुछ लोगों ने उनको बातें सुनानी शुरू कर दी। पूर्व सांसद जाखड़ ने भी इस बीच अपना आपा खो दिया। जिसके बाद में पूर्व सांसद के साथ कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की।
सरकार ने इस बार जोधपुर जिले में कई नई पंचायत समितियों का गठन किया है। पहली बार चुनाव इन नई पंचायत समितियों में होने हैं। ऐसे में वहां के टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी घमासान छिड़ गया। कुछ बड़े नेताओं के टिकट में हस्तक्षेप को लेकर कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। इसी नाराजगी के कारण कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के साथ बहस हो गई और जिसके बाद वह झड़प में बदल गई।
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में बीजेपी ने हटाए तीन जिलों के अध्यक्ष