
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से विधानसभा सीट का प्रत्याशी बनाया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट भी कट गया है। राधा मोहन चले चार बार से लगातार इसी सीट से विधायक चुने जाते रहे। राधा मोहन अग्रवाल का टिकट कटने के बाद अरविंद को कहां से टिकट मिलेगा या पार्टी के लिए बड़ा सवाल है हालांकि यह भी देखना होगा कि बीजेपी में बने रहेंगे किसी पार्टी में जाकर और गोरखपुर शहर से ही चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें शामिल होने का न्योता भी दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि डॉ अग्रवाल समाजवादी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन यह भी साफ किया कि अब किसी दूसरे पार्टी से किसी भी नेता को समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं किया जाए।
बता दें कि राधा मोहन वर्ष 2002 में पहली बार गोरखपुर सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे इसके बाद 2007 2012 2017 के विधानसभा चुनाव भी जीत है। कोलकाता भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ही चुनाव जीते हैं।