
India Rise Special
सीएम धामी को क्रिकेट खेलते वक्त लगी चोट, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लस्टर
उत्तराखंड। बीते मंगलवार को क्रिकेट खेलने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी को रिंग फिंगर में चोट लग गयी। जिसके बाद हाथ मे काफी सूजन आ गयी। सीएम धामी में दून अस्पताल में दिखाने पहुंचे।
जिसके साथ डॉक्टर ने उपचार करते हुए सीएम के हाथ का एक्सरे किया, जिसकी रिपोर्ट में फैक्चर निकला। डॉक्टरों ने इसके बाद सीएम के हाथ पर एक हफ्ते के लिए कच्चा प्लस्टर चढ़ाया है। इसके बाद करीब एक महीने के लिए उनके हाथ पर पक्का पलास्टर चढ़ सकता है। इसके साथ ही डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने को बोला है।सीएम धामी ने इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में एमआरआई मशीन को शीघ्र स्टॉल करने के निर्देश दिए।