
सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद व सपा नेता आजम खान ने बुधवार को अपना नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। बताने की कोर्ट ने उन्हें जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। इजाजत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक आजम खान रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं इसी के चलते आज का पर्चा रामपुर में दाखिल होगा।
आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खान करीब 2 साल से सीतापुर जेल में बंद है। क्योंकि आजम खान के खिलाफ प्रदेश के करीब अलग-अलग थानों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी में सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसी सिलसिले में उन्होंने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर सदस्य उम्मीदवार बनाया है। इतना ही नहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी इस और विधानसभा सीट से टिकट दिया है।