
दो बच्चे खेलते खेलते गंगा में गई गेंद को निकालने के लिए गये तो वे वापस न आसके. गाजीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित कोयला घाट की इस घटना ने सबको हिला दिया. असल में घाट के पास गंगा में गई गेंद को निकाले के लिए गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं मछुआरों की मदद से दोनों का शव बाहर निकलवाया। इधर, मृत बालकों को देख परिजनों का बहुत बुरा हाल है।
मृत बालकों के नाम तक्षत (7) और गणेश (8) थे वे दोनों दोस्त थे. बताया जा रहा है की वे साथ में घर के बाहर शाम को खेल रहे थे। खेलते समय गेंद गंगा में चली गई। यह देख दोनों गेंद को पानी से निकलने के लिए गंगा में उतरने लगे तभी उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये.
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में अफरातफरी मच गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीँ लोगों ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से डूबे दोनों बालकों की तलाश शुरू की फिर काफी प्रयास करने के बाद दोनों का शव रात आठ बजे बरामद हुआ।