Government Policies

क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, जानें कैसे मिलेगा लाभ 

उत्तर प्रदेश में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को सिलेबस एवं क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा। UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 का कार्यान्वयन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कक्षाएं बसंत पंचमी के दिन से आरंभ होंगी। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : क्या है उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ 

इस योजना के अंतर्गत अब यूपीटीईटी 2021 की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मुफ्त कोचिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। मई 2021 में उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी की जाने की उम्मीद की जा रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में सभी डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। निशुल्क कोचिंग 15 अप्रैल 2021 से ऑफलाइन मोड में आरंभ होगी। अप्रैल 2019 में लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इस बार भी इतने ही छात्रों द्वारा पंजीकरण करवाने की उम्मीद की जा रही है।

अभ्युदय योजना के अंतर्गत मार्गदर्शन

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग के साथ-साथ छात्राओं को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। और यह मार्गदर्शन विभिन्न अफसरों द्वारा ऑफलाइन कक्षा में दिया जाएगा। आईएएस पीसीएस परीक्षाओं के लिए पीसीएस अधिकारी और एनडीए के लिए सैनिक स्कूल के प्राचार्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इस योजना के अंतर्गत विषय के विशेषज्ञौ को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर बुलाया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक तथा अन्य से बस की डिटेल उपलब्ध कराई जाएगी इसके अलावा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थानों के स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

अभ्युदय योजना में ऑनलाइन फ्री कोचिंग का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं देश में प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग प्राप्त करने के लिए छात्रों को भारी-भरकम फीस भरनी पड़ती है और ऐसे में काफी छात्राओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं को कोचिंग संस्थानों की भारी-भरकम फीस भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ना ही उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरे शहर जाने की आवश्यकता पड़ेगी वह अपने शहर रहकर ही आईएएस आईपीएस और पीसीएस जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं तथा इन परीक्षाओं से संबंधित निशुल्क स्टडी मैटेरियल भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: