
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं के लगातार इस्तीफे का दौर जारी है। पिछले 3 दिनों से जारी इस्तीफा के बाद यह सिलसिला देर रात तक भी जारी रहा। इसके साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल के नेता भी पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद चौधरी अमर सिंह ने कहा कि वह अब समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
इस्तीफा देने के बाद चौधरी अमर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठी है इस सरकार ने कोई विकास नहीं किया है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अभी हमारे साथ और लोग जुड़ेंगे। अमर सिंह उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की सप्तमी विधानसभा के सदस्य आपको बता दें कि वह उत्तर प्रदेश के शोहरतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।