
यूपी: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों का हुआ तबादला
डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के निदेशक डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी को सिविल अस्पताल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर यूपी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए प्रदेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादला होने के बाद राजधानी लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलरामपुर अस्पताल को निर्देशक मिल गए । स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के निदेशक डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी को सिविल अस्पताल का निदेशक बनाया गया।
आपको बता दें कि बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ जोशी को सीएमएस जिला अस्पताल प्रयागराज, सिविल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ शेषनाग पांडे को अपर निदेशक मुख्यालय वहीं डॉ निलंबर श्रीवास्तव को अपर निदेशक परिवार कल्याण एसएन मेडिकल कॉलेज के सीमेंट डॉ भारत भूषण को राज्य किस्सा विशेषक लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही अपर निदेशक डॉ गिरजा शंकर वाजपेई को अपर निदेशक परिवार कल्याण लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि तबादला होने के बाद स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने तत्काल रुप से सभी को नई तैनाती पर जल्द से जल्द कारभार संभालने के आदेश दिए हैं।