
जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मांग के चलते कचहरी में शुरू किया धरना प्रदर्शन
बिहार। बिहार के जमुई इलाके में जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। दरअसल , किसानों के एमएसपी की मांग के समर्थन व खाद-बीज न मिलने के विरोध में आज जन अधिकार युवा परिषद ने जिले की कचहरी चौक स्थिति अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर गुरुवार धरना प्रदर्शन की शुरुआत की है। इसके साथ ही शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी नाराजगी जाहिर की है। धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता जन अधिकार युवा परिषद जमुई के जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने की।
अपने द्वारा दिये जा रहे धरने को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि, “जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना का आयोजन किया गया है। राज्य के किसान खाद की किल्लत झेल रहे हैं। सरकार अविलंब खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बिहार के सभी कृषि अधिकारी से लेकर कर्मियों की संपत्ति को जांच की जाए। कृषि विभाग द्वारा ही खाद की कालाबाजारी कराई जाती है। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया जाए। राज्य में पैक्स की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्षों की उदासीनता के कारण किसान धान की फसल बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं। राज्य में पैक्स सिस्टम को खत्म कर मंडी सिस्टम लागू किया जाए। आपराधिक घटनाओं पर कहा कि सुशासन के राज में जमुई सहित पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाना चाहिए अन्यथा जन अधिकार युवा परिषद सड़क पर आंदोलन को बाध्य होगी। ”