
प्रयागराज: प्रयागराज में सियासी माहौल तेज हो चुका है जैसे-जैसे 27 फरवरी पांचवें चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी दल के बड़े नेता प्रयागराज के सियासी संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। सोमवार 21 फरवरी को जहां दिल्ली के सीएम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज में आमना-सामना होने जा रहा है, तो वहीं अगले ही दिन मंगलवार 22 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह का भी प्रयागराज में आगमन होगा। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज में रोड शो होगा जो प्रयागराज महानगर के शहर उत्तरी दक्षिणी एवं पश्चिमी विधानसभा के क्षेत्र से होकर गुजरेगा।