India Rise Special

कभी ग्रोथ हार्मोन के कारण टीम से निकाला जाने वाला खिलाड़ी आज बना विश्व का सबसे बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर

Desk: विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले लियोनेल मेस्सी फुटबॉल के महानायक माने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके ड्रिब्लिंग और फिनिशिंग का कोई मुकाबला नहीं हैं। आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि खूद को हमेशा फिट रखने वाले मेस्सी असल में खान पान और प्लेस्टेशन के बहुत बड़े शौक़ीन है। आईए आज जानते है उनके जिवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

लियोनेल मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 को रोसारियो, अर्जेंटीना में जॉर्ज मेस्सी (एक फ़ैक्टरी मज़दूर) और सीलिया (एक अंशकालिक क्लीनर) दंपति के घर हुआ। पांच साल की उम्र में मेस्सी अपने पिता जॉर्ज द्वारा प्रशिक्षित किए जा रहे एक स्थानीय क्लब ग्रैंडोली के लिए फ़ुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। 1995 में, मेस्सी अपने गृह शहर रोसारियो में स्थित न्यूवेल ओल्ड बॉय्स के लिए खेलने लगे।

वे कहते है ना कि महानता कभी भी बिना तकलीफ़ और त्याग के नहीं मिलती। ये बात मेस्सी पर फिट बैठती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप शायद भरोसा नहीं करेंगे, लेकिन मेस्सी को ग्रोथ हार्मोन के इंजेक्शन लगते थे और ये 3 साल तक चला। बढ़ती उम्र में उनमें ग्रोथ हार्मोन की कमी रही थी। ऐसे में एफसी बार्सिलोना इन पूरे 3 साल उनके साथ थी और सारे खर्च भी उसने ही उठाये।

लियोनेल मेस्सी ने अपना बचपन अपनी दादीमाँ के साथ गुज़ारा था, जो उन्हें प्रैक्टिस के लिए भी ले जाती थीं और उनके मैच भी देखा करती थीं। 10 साल की उम्र में मेस्सी की दादी गुज़र गयीं और वो आजतक उनके साथ के समय को याद करते हैं, उनसे बहुत प्यार करते हैं। आपने उनका जश्न का अंदाज़ देखा होगा पर मेस्सी के बारे में शायद ये नहीं जानते होंगे कि वो आसमान की तरफ इशारा करके अपनी दादीमाँ को याद करते हैं हर गोल के बाद। है ना बेहद प्यारी बात?

लियो का अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण हंगरी के ख़िलाफ़ हुआ था अगस्त 18, 2005 को। उनका पहला मैच उनके लिए एक मिनट से ज्यादा नहीं चला और हंगरी के रक्षा पंक्ति के विलमोस वैंजक को कुहनी मारने के लिए उन्हें फील्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया रेफरी ने। शायद ही पता होगा या पता भी नहीं होगा दुनिया को तब कि ये एक मिनट के पदार्पण वाला फुटबॉलर आगे जाके वो महानता पायेगा अर्जेंटीना और बार्सिलोना के लिए, जो उन्होंने पायी है। है ना ये सबसे प्रेरक बात लियोनेल मेस्सी के बारे में?

आज के दौर में बेहतरीन खिलाडी बनने के लिए आपको जंक खाद्य पदार्थों, फ़ास्ट फ़ूड और शराब से दूर रहने की सलाह दी जाती है। पर आप ये नहीं जानते होंगे मेस्सी के बारे में कि वो खान पान के शौक़ीन रहे हैं और उनका पसंदीदा खाना मिलनेसा नपोलितना है जो अर्जेंटीना के प्रसिद्द खाद्य पदार्थों में से एक है। इसमें पनीर, टमाटर, प्याज और मसाले होते हैं। बार्सिलोना के इस महान खिलाड़ी को वैसा सादा खाना अच्छा लगता है जिससे आत्मा तृप्त हो जाए। उनका पसंदीदा श्निट्ज़ेल है।

एक रोचक कहानी है मेस्सी के बारे में जो उनको उनके चिर प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से अलग करती है। जहां रोनाल्डो ने कभी भी टैटू नहीं बनवाये, मेस्सी टैटू के प्रेमी हैं और अपने शरीर पर उन्होंने अपनी माँ और अपने बेटे का अक्स गुदवाया है। बार्सिलोना का इस महान खिलाड़ी को कुत्तों के प्रेम के लिए भी जाना जाता है और उनके बार्सिलोना के घर में उन्होंने 3 कुत्ते पाल रखे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: