
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए समाजवादी कुनबा और मजबूत हो गया है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी लगातार अपने कुनबे को दिन पर दिन मजबूत करने में लगी हुई है वही आज समाजवादी पार्टी ने सहयोगियों को साथ लाने के क्रम में एक नाम और जोड़ लिया है। बता दें कि भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण गठबंधन पर एक या दो सीट पर चुनावी मैदान पर उतरेगी। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और रावण के बीच जो मुलाकात हुई है उसमें रावण को ही दलित चेहरे के रूप में चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार जारी इस्तीफा दौर के बीच आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण लखनऊ में ही मौजूद है। और वह अखिलेश यादव से मुलाकात कर इस गठबंधन का ऐलान भी कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन पर आजा समाज पार्टी को एक से 2 सीटें मिल सकती हैं।
सूत्रों की माने तो चंद्र शेखर आजाद की पार्टी का सहारनपुर बिजनौर बुलंदशहर और हाथरस जिले में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। अगर चंद शेखर खुद मैदान में उतरते हैं तो भी बसपा के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं और चंद्र शेखर आजाद का युवाओं में काफी क्रेज है।