
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। कानपुर के जाजमऊ से शुरू विकास रथ यात्रा को लेकर हमीरपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी दलों से गठबंधन नहीं करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हमारी पार्टी छोटे दलों को गठबंधन में लाने की कोशिश करेगी इतना ही नहीं भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने वाली पार्टी है। भाजपा की झूठ वाली राजनीति को जनता समझ चुकी है। भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसको पूरा नहीं किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर से शुरू हुई विजय यात्रा के साथ वह पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे। पार्टी पूरे जोश में है। और इस विजय यात्रा के दौरान जनता का पूरा समर्थन मिला है। इस यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने जगह-जगह हैं जनता का आशीर्वाद स्वीकार किया इसका हमीरपुर के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला पहुंचे जहां अखिलेश यादव ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यालय का मोबाइल से लोकार्पण किया।