
बुलंदशहर: किसानों की महापंचायत आज, राकेश टिकैत करेंगे संबोधन
बीजेपी सरकार एक बार फिर इस कानून को लागू करने के लिए फिर से चर्चा कर रही है।
बुलंदशहर: बुलंदशहर क्षेत्र के गांव मौजपुर में आज किसानों की महापंचायत होगी जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इस पंचायत का आयोजन आज दोपहर 12:00 बजे होगा। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। इस दौरान राकेश टिकैत का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। महापंचायत में राकेश टिकट किसानों को संबोधित करेंगे।
Weather: यूपी में भीषण उमस और गर्मी, जानें कब आएगा मौसम में बदलाव
किसानों को संबोधित करने के दौरान राकेश टिकैत सरकार की वादाखिलाफी, किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार गठित होने के बाद सरकार 3 तरस कानूनों को लेकर आई थी लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन कानूनों को वापस कर सत्ता में वापसी का एक अहम मुद्दा बताया था। उत्तर प्रदेश में सत्ता में काबिज हो जाने के बाद बीजेपी सरकार एक बार फिर इस कानून को लागू करने के लिए फिर से चर्चा कर रही है।