उन्नाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मात्र दो माह से कम का समय शेष है। ऐसे में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ लेकर कल उन्नाव पहुंचेंगे। यहां सेवा कुल 4 विधानसभा में जनसभाएं करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव का कई जगह उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगे।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने 9वे चरण की विजय रथ यात्रा लेकर उन्नाव जा रहे हैं। विकल उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि उन्नाव के जीआईसी मैदान से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ पर सवार होकर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे इसके बाद सफीपुर विधानसभा के मोहल्ला कादियाना में बनाए गए जनसभा स्थल में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव बांगरमऊ विधानसभा में नगर में शांत मिलन मैदान पर बनाए गए जनसभा पर एक बार फिर जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद विजय यात्रा का अंतिम कार्यक्रम मोहान विधानसभा के जंगली मुंह में होगा जहां जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव वहां से रवाना हो जाएंगे।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर उन्नाव में सपाइयों में खासा जोश देखा जा रहा है पिछले 1 सप्ताह से सफाई इस विजय यात्रा को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वही विजय यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए जिला प्रशासन ने भी खासी तैयारी कर ली है।