
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है। वहीं इसी बीच सियासी गलियारों में केश प्रसाद मौर्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
माना जा रहा है कि, चुनाव हारने के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य केंद्र सरकार में जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा यूपी में गठित होने वाली नई सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सुरेश कुमार खन्ना, डिप्टी सीएम के पद पर ब्रजेश पाठक और सतीश महाना के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की जगह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, योगी सरकार में उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है।