TrendingUttar Pradesh

UP : प्रदेश में बेकाबू हुआ डेंगू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने भी राज्‍य में डेरा जमाया हुआ है।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक डेंगू मरीजों की भरमार हैं। बीते 15 दिन में 3000 से अधिक डेंगू मरीज मिले हैं। अचानक डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली से आई केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने भी राज्‍य में डेरा जमाया हुआ है।

डेंगू से हालात इस कदर खराब हैं कि प्रदेश के तमाम जिलों से मरीज गंभीर हालत में लखनऊ की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बेड न मिलने की वजह से उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। लखनऊ सहित ज्यादातर जिलों के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां सबसे ज्यादा मरीज बुखार के हैं। हालांकि, लक्षण दिखने पर डेंगू का टेस्ट दिखाने की बात भी कही जा रही है।

Congress President Election : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, उत्तराखंड में 225 प्रतिनिधि डालेंगे वोट

प्रयागराज में सबसे ज्‍यादा मरीज

प्रदेश में अब तक सबसे अधिक 550 मरीज प्रयागराज में मिले हैं। इसी प्रकार लखनऊ में यह संख्या 500 के पार है। गाजियाबाद में 400 और नोएडा में भी 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। जौनपुर में 350 और वाराणसी में 150 से अधिक मरीज मिले। विशेषज्ञों की मानें तो डेंगू मरीजों की सही संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

वहीं, प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक संचारी रोग डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने बताया, डेंगू के केस में तेजी आई है और अस्पतालों में मरीजों की संख्‍या भी बढ़ी है। इस समय सतर्कता बेहद जरूरी है। हालांकि, पैनिक होने की कोई बात नहीं है। हमारी पूरी तैयारी है। सभी जिला चिकित्सालय को भी आवश्‍यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: