Uttar Pradesh

यूपी : क्रिकेट कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद पापू का निधन

देश-विदेश में क्रिकेट मैच का आंखो देखा हाल रेडियो पर सुनाने वाले प्रयागराज के नामचीन हिंदी कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद पापू का निधन हो गया। सोमवार देर शाम उन्होंने मिन्हाजपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इफ्तिखार अहमद पापू कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे वह पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनके जनाजे को मंगलवार सुबह नौ बजे काला डांडा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को फिर से आया धमकी भरा मैसेज, मुकदमा दर्ज  

अपनों के बीच ‘पापू’ के नाम से मशहूर 66 वर्षीय इफ्तिखार ने लगभग 40 वर्षों तक रेडियो पर टेस्ट एवं वनडे मैचों में आंखाें देखा हाल सुनाया। देश एवं विदेश में सैकड़ों मैचों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पापू कि कमेंट्री के कई पूर्व क्रिकेटर कायल रहे। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से सेवानिवृत्त पापू के निधन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र, परवेज़ आलम, एलबी काला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, प्रशांत खरे, जावेद अहमद, राकेश मिश्र, ख़ुर्शीद अहमद आदि ने शोक व्यक्त किया है।

इंग्लैड के खिलाफ मैच में की थी अंतिम बार कमेंट्री 
प्रसार भारती पर दर्जनों टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आंखों देखा हाल सुनाने वाले पापू ने भारत व इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में अंतिम बार कमेंट्री की थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में आंखों देखा हाल सुनाया। 

यह भी पढ़ें : यूपी : इविवि की परीक्षाओं पर आज लिया जाएगा निर्णय 

यूपीसीए और एसीए के पदाधिकारियों ने जताया शोक
इफ्तिखार अहमद पापू के इंतकाल पर यूपीसीए के डायरेक्टर ताहिर हसन, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर आरपी भटनागर, अखिलेश त्रिपाठी, पूर्व रणजी क्रिकेटर जावेद खान, केबी काला व प्रदीप दुबे, पूर्व क्रिकेटर शमशेर अली चंदा, योगेश कुशवाहा, मजहर जिया, राजेश श्रीवास्तव, सैयद इम्तियाज करीम, क्रिकेट कोच देवेश मिश्र व रमेश पाल ने शोक व्यक्त किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: