
लखनऊ: भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के विवादित बयान के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद बरेली पुलिस ने सपा विधायक के विवादित बयान की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सपा विधायक ने एक स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं बल्कि गोलियां निकलेंगी। वो दिन चले गए जब सदन में उनकी तानाशाही चलती थी, अब एक मजबूत विपक्ष है। हम सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम करेंगे।
वायरल हो रहा वीडियो
समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम इस बिगड़े बोल का वीडियो भी वायरल हुआ है। अब जबकि मामले ने तूल पकड़ लिया है तो बरेली पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच कर तथ्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।