
UP: हाथरस में दंपती की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद
परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
- पुलिस ने मौके से तमाम खाली कारतूस और तमंचा बरामद किया
हाथरस: हाथरस जिले के गांव नगला धनी में घर में सो रहे दंपति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली सादाबाद पुलिस को दी मौके पर पहुंचे डीएम, तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों समूह को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राजेश पुत्र हरदम सिंह अपनी पत्नी कुसमा के साथ सो रहा था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। परिजनों ने देखा तो कुसमा और राकेश लोहार हालत में पड़े हुए हैं गोली चलने की सूचना पर कोतवाली सादाबाद इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
यूपी: आज राकेश सचान एसीएमएम-3 कोर्ट में सरेंडर करेंगे
घटना की जानकारी होने के बाद कुछ समय पश्चात डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे। अज्ञात हमलावरों ने दाहिने कनपटी पर गोली मारकर हत्या की है। वहीं पुलिस ने मौके से तमाम खाली कारतूस और तमंचा बरामद किया है। इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है वह मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है।