Politics

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, कहा-अद्भुत रहा वर्ष 2022

अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से साल 2022 की आखिरी ‘मन की बात’ की। और क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देशवासियों से ईसा मसीह की सीख को याद रखने का आह्वान भी किया।
पीएम ने कहा कि, ‘प्यारे देशवासियों, आज दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ये ईसा मसीह के जीवन और उनकी सीख को याद करने का दिन है। मैं आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’ साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटलजी को याद करते हुए कहा, ‘आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए एक खास स्थान है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना का भी जिक्र किया। आशंकाओं के बीच पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते कुछ सालों में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी चुनौतियों को हराया है। हमारे चिकित्सा विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और देशवासियों की इच्छाशक्ति के आगे सबने घुटने टेके हैं। मेरा आपसे भी आग्रह है कि योग, आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े हुए ऐसे प्रयासों के बारे में अगर आपके पास कोई जानकारी हो तो उन्हें सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आप सभी ने मुंबई के इस संस्थान के बारे में जरूर सुना होगा। इस संस्थान ने शोध, नवोन्मेष, और कैंसर केयर के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया है। इस केंद्र द्वारा की गई एक गहन शोध में सामने आया है कि स्तन कैंसर Breast Cancer के मरीजों के लिए योग बहुत ज्यादा असरकारी है।
पीएम ने कहा कि विदा हो रहे साल 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है। अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को कौन भूल सकता है। वो पल थे हर देशवासी के रौंगटे खड़े हो जाते थे। आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: