![](/wp-content/uploads/2021/04/bjpmlarameshdiwakar-1614507075.jpg)
यूपी : कोरोना ने ली औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र की जान
योगी आदित्यनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब एक विधायक ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। औरैया सदर से भाजपा सदर विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पंचायत चुनाव टालने की मांग कर रहे भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं। वह बांदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने विधायक रमेश दिवाकर के असामयिक निधन पर शोक जताया है.
![](/wp-content/uploads/2021/04/diwakar-1-956759-1614593742.png)
औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर में रहने वाले 56 वर्षीय रमेश दिवाकर ने अपने कॅरियर की शुरुआत औरैया शहर के चौधरी विशंभर सिंह भारती विद्यालय में बतौर व्यायाम शिक्षक की थी. वे पिछले दो दशक से ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी और संघ की विचारधारा से जुड़कर राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे थे. औरैया में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे रमेश दिवाकर ने 2009 और 2014 में इटावा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की थी.
यह भी पढ़ें : यूपी : हर हाल में रोकी जाए ऑक्सीजन की कालाबाजारी: सीएम योगी
2017 में पहली बार जीतकर पहुंचे विधानसभा
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें औरैया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने के साथ सहज उपलब्धता और मिलनसार स्वभाव के चलते उनके निधन को लोग क्षेत्र की बड़ी क्षति के रूप में देख रहे हैं. रमेश दिवाकर आरएसएस के सक्रिय पदाधिकारियों में एक थे। विधायक चुने जाने से पहले उनके हाथ जिले की कमान थी। विधानसभा चुनाव 2017 में वह जिलाध्यक्ष थे। उनकी सक्रियता व जमीनी स्तर पर जनता के प्रति कार्य देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर चुनाव मैदान में उतारा था। रमेश दिवाकर की मौत से संगे-संबंधी व पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। रमेश चंद्र दिबियापुर रोड पर स्थित चौधरी विशम्भर भारतीय विद्यालय में शिक्षक भी थे।