TrendingUttar Pradesh

UP: अडानी ग्रुप पर लगे वित्तीय फ्रॉड को लेकर कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों

  • इस मुद्दे पर आज कांग्रेस संसद से सड़क तक देशव्यापी जता रही विरोध  
लखनऊ: अडानी ग्रुप पर लगे वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को परिवर्तन चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। दरअसल कांग्रेस का कहना है कि गड़बड़ी की वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में जो गिरावट आई है उसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। क्योंकि एसबीआई और एलआईसी ने भी इसमें निवेश कर रखा है। लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अपने करीबी चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडाणी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। उन्होंने इन संस्थानों को डुबोकर रख दिया। अडाणी की वजह से एलआईसी  के 29 करोड़ पॉलिसी धारक और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रभाव पड़ा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: